निरोग राजस्थान को चरितार्थ करने में सक्रिय भागीदारी निभायें राज्यपाल ने चिकित्सकों को बधाई दी - राज्यपाल
जयपुर, 16 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस को फैलाव से रोकने के लिए लोगाें को जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे घबरायें नही। सावधानी बरतें। राज्यपाल ने कहा कि जुकाम, खांसी की स्थिति में तत्काल राजकीय चिकित्सालय को सूचित करें। श्री मिश्र ने कहा कि ऎसे प्रयास किये जाये कि एक स्थान पर अधिक भीड़ न हो। 

 

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों के दल को बधाई दी है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि राजस्थान में तीन कोरोना संक्रमित के सेहतमंद होने का समाचार सुखद है। उन्होंने चिकित्सकों की इस कामयाबी की सराहना की है।

 

राज्यपाल ने कहा कि ‘‘ चिकित्सकों ने टीम स्पि्रट व समर्पित भाव से कोरोना प्रभावित रोगियों को सावधानी बरतते हुए उन्हें हर स्तर पर आवश्यकतानुसार औषधियां देकर ठीक किया, जो स्वयं में स्तुतय है। चिकित्सकों के समर्पण भाव से प्रदेशवासियों और अन्य चिकित्सकों को प्रेरणा मिलेगी। मैं चिकित्सकों को बधाई देता हूँ। निश्चित रूप से चिकित्सकों के प्रयासों से कोरोना को मात देने में हम सफल होंगे। मैं प्रदेशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि वे भी कोरोना को मात देने में बरतने वाली सावधानियों को निश्चित रूप से बरतेगें। हम सभी को एकजुट होकर कोरोना को मात देकर निरोग राजस्थान को चरितार्थ करने में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। ‘‘

 

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के कार्यक्रम चलाये जायें। आसपास के क्षेत्र के लोगों में जागरूकता लाने के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा जनजागरूकता के प्रयास किये जाये। राज्यपाल ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाना ही इस रोग से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से इस वायरस के विस्तार को रोका जा सकता है। 

 

Popular posts
निर्माण श्रमिकों के लिये लगने वाली चौखटियों पर छाया पानी  और महिला शौचालयों की होगी व्यवस्था                                         - श्रम राज्य मंत्री
Image
इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के तहत पांच वर्षों में लगभग 3.75 लाख  लाभार्थियों पर 225 करोड़ रुपये होंगे व्यय
Image
कोरोना वायरस  ( COVID-19) कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एडवाईजरी जारी
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के  समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद
समर्थन मूल्य पर खरीद किसानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सहकारिता विभाग ने किया बदलाव बायोमैट्रिक सत्यापन के स्थान पर ओटीपी से होगा पंजीयन बुधवार से शुरू होगा सरसों एवं चने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन