CBSE Class 12 Economics Paper Analysis: एक्सपर्ट से जानिए- कैसा था इकोनॉमिक्स का पेपर?

CBSE Class 12 Economics Paper Analysis: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का आज 12वीं क्लास का इकोनॉमिक्स का पेपर था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इकोनॉमिक्स का पेपर (Class 12 Economics Paper) एवरेज से थोड़ा मुश्किल था. क्वेश्चन पेपर में कुछ सवाल ट्रिकी थे, लेकिन एवरेज स्टूडेंट्स के लिए कई सवाल ऐसे पूछे गए, जो उन्हें इस एग्जाम में अच्छे नंबर दिला सकते हैं.  NDTV से खास बात-चीत में दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल की टीचर मिस सुरिंदर कौर और मिस रिंपल गुप्ता ने बताया, "स्टूडेंट्स को इकोनॉमिक्स का पेपर थोड़ा मुश्किल लगा होगा. हालांकि, सीबीएसई के नए सैंपल पेपर के पैटर्न के मुताबिक ही डिजाइन किया गया था."  टीचर्स ने आगे बताया, "सेक्शन ए में 1 नंबर के लिए पूछे गए सवाल ट्रिकी थे. इन सवालों को सॉल्व करने के लिए सभी कॉन्सेप्ट्स बहुत अच्छी तरह से क्लियर होने जरूरी हैं. इनमें से एक सवाल पिछले साल के क्वेश्चन पेपर से ही पूछा गया." 


 

उन्होंने बताया, "सेक्शन बी में 6 नंबर के लिए पूछा गया सवाल एप्लीकेशन बेस्ड था. हालांकि, इसमें च्वॉइस दी गई थी. वहीं, इस सेक्शन में पूछे गए दूसरे सभी सवाल आसान थे. कुल मिलाकर सेक्शन बी उन स्टूडेंट्स के लिए आसान था, जिन्होंने NCERT की किताब को बहुत अच्छी तरह से पढ़ा होगा." 


 



 



बता दें कि सीबीएसई की 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. इस साल 12वीं क्लास में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था. वहीं, कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं जारी हो चुके शेड्यूल के हिसाब से ही आयोजित की जाएंगी. 
 


Popular posts
निर्माण श्रमिकों के लिये लगने वाली चौखटियों पर छाया पानी  और महिला शौचालयों की होगी व्यवस्था                                         - श्रम राज्य मंत्री
Image
इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के तहत पांच वर्षों में लगभग 3.75 लाख  लाभार्थियों पर 225 करोड़ रुपये होंगे व्यय
Image
कोरोना वायरस  ( COVID-19) कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु एडवाईजरी जारी
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के  समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद
समर्थन मूल्य पर खरीद किसानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सहकारिता विभाग ने किया बदलाव बायोमैट्रिक सत्यापन के स्थान पर ओटीपी से होगा पंजीयन बुधवार से शुरू होगा सरसों एवं चने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन